*जनपद के सभी पीसीओ को आयुर्वेदिक औषधि संबंधित दिशा निर्देश दिए गए* *कर्मचारी ट्रेनिंग के बाद गाँवो में वितरित करेंगे दवाई* मंदसौर 17 अप्रैल 20/ जिला आयुष अधिकारी डाॅ. ओमनाथ मिश्र ने बताया है कि डोर टू डोर होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। सुदामा नगर रामटेकरी, मंदसौर मैं होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम-30 व त्रिकटु चूर्ण के साथ संशमनी वटी का वितरण किया गया है। जिला चिकित्सालय की टीम के सदस्य राजेश पाटीदार व राजेंद्र कनासे के द्वारा रामटेकरी क्षेत्र में 150 परिवार के 691 सदस्यों को लिए दवाई वितरित की गई। जिसमें 146 लोगों को होम्योपैथिक दवाई तथा 545 लोगों को आयुर्वेद दवाई दी गई। इसके साथ ही रामटेकरी स्थित राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर 44 सदस्यों के लिए त्रिकटु चूर्ण व संशमनी वटी वितरित की गई। आज जिला चिकित्सालय की टीम द्वारा कुल 735 लोगों को दवाई वितरित की गई। ग्राम ढावला में घर घर जाकर कुल 14 परिवार के 57 होम्योपैथी व्यक्तियों को वितरण किया गया। सुंदरम विहार व त्रिलोक नगर मैं दवाइयों का वितरण किया गया। थाना वाय.डी.नगर में पूरे स्टाफ के लिए आर्सेनिक एल्बम-30 वितरित की।आयुर्वेदिक औषधालय ढाबला में घर घर जाकर कुल 37 परिवार के 203 होम्योपैथी व्यक्तियों को वितरण किया गया। जनपद पंचायत गरोठ में सभी 91 ग्राम पंचायत की ओषधियाँ पैकिंग कर वितरण हेतु भेज दी है। जनपद के सभी पीसीओ को औषधि संबंधित सभी आवश्यक दिशा निर्देश,काढ़ा बनाने की विधि तथा प्रिंटेड पैम्पलेट भी दिए है। ये लोग अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देकर गाँवो में वितरित करेंगे। आर्सेनिक एल्बम 30, त्रिकटु चूर्ण व सम्समनी बटी दवाई आयुर्वेदिक औषधलय से सभी लोगों को दी जा रही हैं। इस दवाई को लेने के पश्चात शरीर के अंदर कोरोनावायरस से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाती है। इसलिए इस दवाई का प्रयोग जरूर करें।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image