एक ओर कोरोना का मरीज़ मिला मंदसौर. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हेाता जा रहा है। गरोठ क्षेत्र के ग्राम बोलिया का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया हे । बोलिया को सील कर दिया गया हे । कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि ३८ वर्षीय बोलिया निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है।
• प्रकाशचंद्र शर्मा संपादक 08889179492 mail-- burningpolytics@rediffmail