अवैध खुदाई खनिज तहसीलदार की कर्यवाही -बलराम तालाब बनाने की रिपोर्ट ग़लत ग्राम पंचायत सचिव -सब फर्जी कार्य चल रहा था ?

मन्दसौर जिले के मलाहरगड तहसील के ग्राम पंचायत हिंगोरिया छोटा क्षेत्र में अवैध खनिज मशीनों दवार की जा रहीं थी शिकायत होने पर तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने कार्यवाही की गई जिसमें जेसीबी मशीनें ट्रेक्टर जप्त कर नारायणगढ थाने 


उक्त समाचर के अनुसार अवैध खनिज खुदाई जेसीबी मशीनों द्वारा की जा रही थी ग्राम पंचायत हिंगोरिया छोटा क्षेत्र में तहसील के अधिकारियों के संघान में आने के बाद तुरंत हिगोरिया छोटा क्षेत्र में जाकर अवैध तरीके से चल रही खुदाई खनिज के लिए जेसीबी मशीनें ट्रेक्टर जप्त कर नारायणगढ थाने में सुपर्द किये गए ।


इस मामले में जनपद मलाहरगड के ग्राम् पंचायत सचिव राज कुमार  से बर्निंग पॉलीटिक्स संपादक को जानकारी दी गई कि हमारे क्षेत्र में कोई बलराम तालाब नही बन रहा ग्राम पंचायत भी कही खुदाई नही करवा रही है अगर कहि मशीन चल रही तो अवैध है नेतागिरी शुरू हुई मशीन वाला नेता के पास पहुचा ओर जप्त मशीनों की उल्टी बात नेता जी को बताई और घड़ दी मन घडत कहानी ओर प्रेस में दी दी छपवाने के लिए नेता जी ने sdm तहसीलदार को कह डाला कि  आपको जानकारी का अभाव है आपको घ्यान नही है कुछ तो भी अधिकारियो पर आरोप लगा दिया । लेकिन वास्तविकता तो ये तो है इस क्षेत्र में विगत कई वर्षो से अवैध तरीके से खनिज खुदाई मशीनों द्वारा की जति है ओर ग्राम पंचायत सचिव के मुताबिक ग्राम पंचायत को  जानकरी नही है ओर उस क्षेत्र में अवैध खुदाई मशीनों द्वारा की जा रही है ओर तो औऱ कारवाही करने वाले अधिकारी के ऊपर 25 हज़ार मांगने काभी आरोप मशीन वाले ने लगाया । जिला धीश महोदय ध्यान देवे और उचित कार्यवाही की जावे अवैध कार्य करने वालो के ऊपर ।


Popular posts
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
कोरोना काल मे गरिबो की थाली का नीवाला छीन कर उधोगपतीयो के गोदाम भरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओ ने -श्री मति स्नेहलता विजय शर्मा(आयरन लेडी)*
Image
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन
Image
इनरव्हील क्लब नीमच केंट अध्यक्ष अर्चना तिवारी मनोनीत
Image